स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ी मौसमी बीमारियों से परेशान मरीजों की संख्या
गिद्धौर. इन दिनों बदलते मौसम में मौसमी बीमारियों से लोग परेशान हैं. इलाज को लेकर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के दौरान मरीजों की भीड़ देखी जा रही
गिद्धौर. इन दिनों बदलते मौसम में मौसमी बीमारियों से लोग परेशान हैं. इलाज को लेकर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के दौरान मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द व सर्दी- खांसी, स्किन एलर्जी, बरसाती घाव आदि की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिन लोगों की इम्युन सिस्टम कमजोर है, उन्हें इस मौसम में काफी परेशानी हो रही है. नतीजतन बुखार होने पर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया आदि बीमारियों का भय सता रहा है, ऐसे में मरीजों को अस्पताल के चिकित्सक बरसात के इस मौसम को देखते हुए कई स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा एवं बचाव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं, बुखार ठीक नही होने पर मरीजों की डेगू, मलेरिया व टाइफाइड आदि की जांच करवायी जा रही है, इधर अस्पताल में आ रहे वृद्ध मरीजों के ब्लड प्रेशर व मधुमेह आदि की भी जांच चिकित्सक करवा रहे हैं. इधर मंगलवार को ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में संक्रमण से बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है, खासकर वैसे लोग जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होती है, उन्हें ऐसे मौसम में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में लोगों का इम्युन सिस्टम बिगड़ जाता है, मौसम के हिसाब से शरीर अनुकूल नहीं होने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने वैसे मरीज जो एलर्जी व दमा की समस्या से परेशान हैं, उनको दवा नहीं छोड़ने की सलाह दी. कहा बदलते मौसम में एलर्जी व दमा के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है, ऐसे मौसम में अधिकतर कफ की शिकायत होती है, जिससे सीने में इनफेक्शन हो जाता है. उनको दवा नियमित तौर पर लेते रहना चाहिए और चिकित्सक के संपर्क में रहना चाहिए. वहीं उन्होंने इसके अलावे ऐसे मौसम में डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर की परेशानी वाले मरीजों को संतुलित आहार एवं खान पान में एहतियात बरतने की सलाह दी. चिकित्सक ने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है. बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, रक्तचाप, शारीरिक कमजोरी व चर्मरोग की समस्या को लेकर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. उन्होंने संक्रमण से बचाव को लेकर शारीरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है. वहीं ताजा भोजन करने व खुले बाजार की चीजों से परहेज करने की सलाह दी. कहा अभी खान-पान में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है