स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों लोगों ने करायी जांच
खूंटी. मुरहू प्रखंड के हस्सा पंचायत में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, प्रमुख एलिस ओड़ेया सहित अन्य अतिथियों
खूंटी. मुरहू प्रखंड के हस्सा पंचायत में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, प्रमुख एलिस ओड़ेया सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के आयोजन से लोगों का एक ही जगह पर कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवा मिल रही है. इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलती है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में लोगों का स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी अस्पताल में लोगों के लिए सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा और दवा उपलब्ध है. उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की अपील की. मेला में मुख्य रूप से प्रमुख एलिस ओड़ेया, उपप्रमुख अरुण साबू, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष तिग्गा सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है