13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवं उपलब्धियों को ले ठाकुरगंज में मनाया जा रहा ””उत्सव””

पौआखाली. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ''''खुले में शौच'''' से मुक्ति'''' का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024-25

पौआखाली. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ””खुले में शौच”” से मुक्ति”” का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024-25 तक सभी गांवों को स्वच्छ एवं ओडीएफ प्लस बनाए जाने के निमित्त ””स्वच्छ्ता ही सेवा”” 2024 कार्यक्रम का आयोजन “स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता ” थीम पर किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रख्ंाड-सह-अंचल कार्यालय में बीडीओ अहमर अब्दाली सहित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने “एक दीप स्वच्छ्ता के नाम ” कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्वच्छ्ता का शपथ लिया. इस दौरान पदाधिकारी और कर्मी स्वच्छ्ता सेल्फी लेते हुए काफी उत्साहित नजर आए. स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण होने पर ””स्वच्छ्ता ही सेवा 2024”” अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवं उपलब्धियों को ””उत्सव”” के रूप में मनाया जा रहा है.

स्वच्छ्ता की ऐसी चली लहर, गांव कस्बा न छुटे कोई घर

पौआखाली.स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को एक उत्सव का रूप देते हुए बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने प्रखंड के एक सुदूर ग्राम पंचायत भौलमारा में स्वच्छ्ता कार्यक्रम की अगुवाई की. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, सरपंच, विकास मित्र, स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक, स्वच्छ्ता कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. इस दौरान बीडीओ ने सभी को स्वच्छ्ता शपथ दिलाई तथा स्थानीय निवासियों से कचड़े को इधर उधर न फेंकने की हिदायत दी. प्लास्टिक कचड़े से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से किसी भी स्थिति में इसे न जलाने की अपील की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अब्दाली ने स्वच्छ्ता ही सेवा 2024 के थीम “स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता ” को जीवन का आधार बनाते हुए घर, परिसर, मोहल्ला एवम टोला को स्वच्छ रखने का ग्रामीणों से अनुरोध किया. इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत भौलमारा में निर्मित कचड़ा प्रबंधन इकाई का भी भ्रमण कर कचड़े के पृथक्करण के संबंध में स्वच्छ्ता कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को एक उत्सव का रूप देते हुए बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने प्रखंड के एक सुदूर ग्राम पंचायत भौलमारा में स्वच्छ्ता कार्यक्रम की अगुवाई की. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, सरपंच, विकास मित्र, स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक, स्वच्छ्ता कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. इस दौरान बीडीओ ने सभी को स्वच्छ्ता शपथ दिलाई तथा स्थानीय निवासियों से कचड़े को इधर उधर न फेंकने की हिदायत दी. प्लास्टिक कचड़े से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से किसी भी स्थिति में इसे न जलाने की अपील की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अब्दाली ने स्वच्छ्ता ही सेवा 2024 के थीम “स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता ” को जीवन का आधार बनाते हुए घर, परिसर, मोहल्ला एवम टोला को स्वच्छ रखने का ग्रामीणों से अनुरोध किया. इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत भौलमारा में निर्मित कचड़ा प्रबंधन इकाई का भी भ्रमण कर कचड़े के पृथक्करण के संबंध में स्वच्छ्ता कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें