ताड़ी बेचकर पासी समाज का युवक करता था अपने परिवार का भरण-पोषण
तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में बुधवार की घटना
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत
फोटो संख्या 14- सदर अस्पताल के बाहर विलाप करते मृतक के परिजन.
प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में बुधवार को ताड़ी उतारने के क्रम में एक युवक का गिरकर मौत हो गयी. जिसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में ही कराया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को महिसोना निवासी जोगिंदर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी ताड़ के पेड़ पर ताड़ी उतारने चढ़ने के बाद उसके पैर में फंसी रस्सी अचानक टूट गयी. जिससे उसका हाथ ताड़ पेड़ से छूट गया और वह अचानक ऊपर से जमीन पर गिर पड़ा. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. चिकित्सक का कहना है कि उसके सिर के नाजुक स्थान पर जोरदार चोट लगी, जिसके कारण ही उसकी मौत हो गयी. मुकेश ताड़ी बेचकर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी शादी दो साल पूर्व ही हुई थी. वह अपने पीछे मां बाप के अलावा अपने पत्नी एवं एक छोटे बच्चों को छोड़ गया है. मुकेश के बाद उसके पीछे अब कोई कमाने वाले नहीं बचा है. मृतक के पिता के सहारे ही अब घर का खर्च मुश्किल से चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है