Loading election data...

तालाब में डूबने से फुआ-भतीजी की मौत

प्रतिनिधि, पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतकी पंचायत के भोलगढ़ा गांव की दो बच्चियों की तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी. दोनों बच्चियां रिश्ते में

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:26 AM

प्रतिनिधि, पेटरवार.

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतकी पंचायत के भोलगढ़ा गांव की दो बच्चियों की तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी. दोनों बच्चियां रिश्ते में फुआ-भतीजी थीं. यह घटना रविवार के करीब तीन बजे अपराह्न की है. बताया जाता है कि पतकी पंचायत के भोलगढ़ा निवासी चिंतामुनी कुमारी(18 वर्ष), पिता स्व. रामलाल मरांडी और अनिशा कुमारी (12 वर्ष), पिता अरुण मरांडी घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गयी थीं. नहाने के क्रम में अनिशा डूबने लगी, तब उसकी फुआ चिंतामुनी उसे बचाने गयी. इस क्रम में दोनों बच्चियां डूबने लगी. अन्य बच्चियों ने उन्हें डूबते देखा और उनके घर जाकर घटना की जानकारी दी. तब आनन -फानन में बच्चों के परिजन तालाब पहुंचे गये और खोज कर दोनों बच्चियों को बाहर निकला. तब तक दोनों बच्चियों का श्वास बंद हो गया था. दोनों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. चिंतामुनि स्नातक और अनिशा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में चौथी क्लास की छात्रा थी. दोनों बच्चियों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में मातम छा गया.

सूचना पर पहुंचे विधायक :

घटना की सूचना पर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. विधायक ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया, कहा कि परिजनों को चार -चार लाख रुपये मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. मौके पर आजसू नेता रितेश कुमार सिन्हा सहित आजसू व झामुमो के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पेटरवार पुलिस अस्पताल पहुंच कर दोनों शवों का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजने की तैयारी कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version