दोस्ताें के साथ साइफन में नहा रहे किशोर की डूबने से मौत

मनियारी प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली तिरहुत नहर के विशुनपुर गिद्धा गांव स्थित साइफन में दोस्तों के साथ नहा रहे एक किशोर की बुधवार को डूबने से मौत हो गयी. वहीं सभी दोस्त बाल-बाल बच गये़

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:58 PM

सभी दोस्त बाल-बाल बचे, गोताखोरों ने शव खोजकर निकाला छह बहनों का इकलौता भाई था शंकर, घटना के बाद मां बेसुध प्रतिनिधि, मनियारी प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली तिरहुत नहर के विशुनपुर गिद्धा गांव स्थित साइफन में दोस्तों के साथ नहा रहे एक किशोर की बुधवार को डूबने से मौत हो गयी. वहीं सभी दोस्त बाल-बाल बच गये़ हादसे के बाद काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने शव को पानी से निकाला़ किशोर की पहचान मोहम्मदपुर मोबारक पंचायत के पुरुषोतमपुर गांव स्थित महादलित टोला निवासी रामबाबू राम के 16 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में हुई है. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माता बिरखी देवी अपने बुढ़ापे का सहारा व इकलौता पुत्र को खोने के गम में रोते-रोते बेसुध हो गयी. एसआइ अभिषेक कुमार ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि शंकर अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ नहर के साइफन में नहा रहा था़ इसी बीच गहरे पानी में जाने से वह डूब गया़ घटना के बाद मुखिया प्रमोद साह ने परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया़ वहीं कुढ़नी सीओ से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गयी. लोगों ने बताया कि किशोर अपनी छह बहनों का इकलौता भाई था़ पिता की मौत पांच वर्ष पहले गंभीर बीमारी से हो गयी थी. वहीं बहनों में दो ही विवाहित है. किशोर की मौत से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं घटना पर समाजसेवी उमेश राज, शिवम कुमार आदि ने दुख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version