23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की गयी जान

राजपुर. थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी राजेश कुमार राम की तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना के संबंध में मिली

राजपुर. थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी राजेश कुमार राम की तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय मृतक राजेश कुमार राम पिता नान्हू राम व 32 वर्षीय कृष्ण कुमार राम पिता बिगु राम दोनों परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए बिजली विभाग में किसी कंपनी के साथ मजदूरी पर रोहतास जिला के सासाराम में प्रीपेड मीटर लगाने का काम कर रहे थे. गुरुवार के दिन दोनों सासाराम शहर से दूर अगरेर गांव में मीटर लगाने के लिए गए थे. काम समाप्त होने के बाद देर शाम दोनों एक ही बाइक से अपने आवास की तरफ लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक मोकर पुल के नजदीक पहुंची इसी समय विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही यह दोनों बाइक से गिरकर बेहोश हो गए. गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने पहुंचकर इन दोनों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने राजेश कुमार राम को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल कृष्ण कुमार राम जिंदगी एवं मौत की जंग से जूझ रहा है. जिसका अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है. मृतक का शव शुक्रवार की सुबह घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी एवं बच्चों का काफी और रोते-रोते बुरा हाल है. समाज सेवी मारकंडेय राम,सोनू मुखिया, पिंटू राम, मनोज राम, संजय राम ,सतेंद्र राम, सरोज राम, जीतेन्द्र राम ने बताया कि इनकी तीन बेटियां हैं जो परिवार की माली हालत सुधारने के लिए मजदूरी का काम करते थे. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब उनके परिवार में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं है. इन लोगों ने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें