18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को रौंदा, मौके पर मौत

बांका.सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककवारा हाई स्कूल के समीप कार की टक्कर से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मंगलवार की दोपहर मौत हो गयी. बताया जा रहा है

बांका.सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककवारा हाई स्कूल के समीप कार की टक्कर से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मंगलवार की दोपहर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक ककवारा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील यादव का भांजा है. मृतक कटोरिया थाना क्षेत्र के धनवरण गांव निवासी 22 वर्षीय निरंजन कुमार कटेलीमोड़ से अपनी बाइक को लेकर घर जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्कूल के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार चालक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

इस घटना को देखकर आस-पास के लोग जमा हुए और जख्मी को उपचार के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर स्थानीय लोगों ने कार को मौके पर पकड़ कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मृतक के मामा सुनील कुमार के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर थाना में कार मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.

दो माह पूर्व निरंजन की हुई थी शादी

बाइक दुर्घटना में निरंजन कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जैसे ही परिजनों ने मौत की खबर सुनी की मृतक का पत्नी सहित सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक का शादी दो माह पूर्व ही कटोरिया प्रखंड के तितीवरन गांव निवासी ललीता कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. वहीं घटना के बाद मृतक का घर, ससुराल व मामा के यहां मातम का माहौल है.

निरंजन की मौत से परिजनों में मचा रहा कोहराम

कटोरिया. मंगलवार का दिन धानवरण गांव के लिए अमंगल साबित हुआ. पूरे गांव के लोग जहां एक ओर वार्षिक गंवाली पूजा में जुटे थे, वहीं सड़क हादसे में युवक निरंजन कुमार (22वर्ष) की मौत की खबर गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. पीड़ित परिवार में कोहराम मचा रहा. मृतक की नवविवाहित पत्नी ललिता देवी दहाड़ मारकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. दो माह पहले ही मनियां पंचायत के धानवरण गांव निवासी निरंजन की शादी टिटहीवरण गांव की ललिता देवी के साथ हुई थी. हाथों से मेहंदी का रंग छूटने से पहले ही ललिता देवी का सुहाग उजड़ गया. मंगलवार को गंवाली पूजा की तैयारी को लेकर ही धानवरण गांव निवासी स्व महेश यादव का पुत्र निरंजन कुमार पूजन सामग्री व प्रसाद में नारियल-लड्डू आदि लेकर कटेली मोड़ से घर लौट रहा था. तभी सामने से आ रही अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार निरंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बांका से पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनोंं में कोहराम मच गया. पत्नी ललिता देवी शव से लिपट कर बार-बार मूर्छित हो जा रही थी. वहीं मां सीना देवी छाती पीट-पीट कर दहाड़ मार रही थी. इसके अलावा छोटे भाई नीतीश कुमार, विभाष कुमार एवं विकास कुमार भी फफक-फफक कर रो रहे थे. चाचा टुनटुन यादव, चुनचुन यादव एवं मामा सुनील यादव आदि का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा. सांत्वना देने वाले लोगों की आंखें भी छलछला जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें