तेलिहार में महिला झुलसी
खगड़िया. बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव में शनिवार की सुबह विजय सिंह की पत्नी रंभा देवी झुलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए रंभा देवी को सदर अस्पताल में
खगड़िया. बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव में शनिवार की सुबह विजय सिंह की पत्नी रंभा देवी झुलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए रंभा देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. ………….. रहीमपुर ढाला के पास बस चालक जख्मी खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राहीमपुर ढाला के समीप शनिवार की सुबह ट्रक व मिनी बस की टक्कर हो गयी, जिससे मिनी बस का चालक जख्मी हो गया. जख्मी चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. —— कार ने ई-रिक्शा को मारी ठोकर, आधे दर्जन यात्री जख्मी खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ढाला के समीप कार सवार ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी. जिसके कारण ई-रिक्शा पर सवार आधे दर्जन लोग जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो यात्री को रेफर कर दिया. गौरा शक्ति निवासी बहौर पासवान के पुत्र गौरे लाल पासवान तथा उर्मिला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दोनों को रेफर कर दिया गया है. जबकि मामूली रूप से जख्मी गौरे लाल पासवान की पत्नी शर्मिला देवी, मंटून महतो के पुत्र विकास कुमार, आवास बोर्ड निवासी वकील महतो के पुत्र कन्हैया महतो आदि का उपचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है