Darbhanga News: जिले में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा अपराधियों का आतंक

Darbhanga News:जिले में अपराधियों का आतंक एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:08 PM

Darbhanga News: कुमार रौशन, दरभंगा. जिले में अपराधियों का आतंक एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. हाल के दिनों में अपराधियों ने लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया है. लूट के दौरान गोलीबारी तथा डकैती सरीखे बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी साफ निकल जा रहे हैं. वैसे पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दे रखा है, पर थानाध्यक्षों पर इसका कोई विशेष प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा. जिले में रात्रि गश्ती में सुस्ती बरती जा रही है. लगातार बढ़ते आपराधिक घटना का यह एक प्रमुख कारण बताया जाता है.

घटना नंबर-1

एक दिन पूर्व अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के बेलही गांव में भीषण डकैती की. सफीर आलम के घर में 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस गये. परिवार के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर लगभग 16 लाख के जेवर व 40 हजार नकद लेकर चलते बने.

घटना नंबर-2

तीन दिसम्बर को पिस्टल के दम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आलू व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया. हालांकि बदमाशों के प्रयास को व्यवसायी की मां ने विफल कर दिया. भागने के क्रम में बदमाशों ने चार लोगों को गोली मार दी.

घटना नंबर- 3

16 नवंबर को अपराधियों ने जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा में डकैती कांड को अंजाम दिया. गणेश सिंह के घर में हथियार के साथ सात अपराधी प्रवेश कर गये. गणेश सिंह व उनके छोटे भाई को पीट कर जख्मी कर दिया. अपराधी घर से लगभग 18 लाख के जेवरात व 45 हजार नकद रुपये लेकर चलते बने.

घटना नंबर- 4

26 अक्तूबर को जाले थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत के वार्ड 13 निवासी रामसुंदर मिश्र के घर पर अपराधियों ने धावा बोल दिया. हथियार के बल पर नवविवाहिता को बंधक बनाकर जेवर व नकद लेकर अपराधी भाग निकले.

जिले में आम बात हो गयी है बाइक चोरी की घटनाएं

जिले में बाइक चोरी की घटनाएं तो आम बात हो गयी है. प्रत्येक दिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी हो रही है. अब तो पुलिस भी बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लेती है. विभागीय सूत्रों की माने तो एक माह में 62 बाइक की चोरी हो चुकी है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि आपराधिक घटना को अंजाम देनेवाले बदमाशों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version