27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम स्कॉर्पियो के चकमे से बाइक चालक युवक सड़क किनारे पोल से टकराया, मौत

चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर-राजापुर पथ पर सहसपुरा गांव मोड़ के समीप हुई घटना

चरपोखरी

. थाना क्षेत्र के पसौर-राजापुर पथ पर सहसपुरा गांव मोड़ के समीप बुधवार की सुबह बेलगाम स्कॉर्पियो के चकमे से बाइक चालक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान खराटी गांव निवासी स्व हरेंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार के रूप में हुई. इधर युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को पसौर मोड़ के समीप जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों देर प्रदर्शन किये. बाद में प्रशासन की पहल पर जाम हटाया गया. घटना का कारण स्कोर्पियो के अनियंत्रित गति बतायी जा रही है. सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नागेंद्र कुमार धान रोपनी के लिए मजदूर खोजने गया था, जहां से लौटने के दौरान बेलगाम स्कॉर्पियो के चकमे से वह सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद स्कोर्पियो चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया. इधर जैसे ही घटना की सूचना मिली शव के साथ मुआवजे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को पसौर मोड़ के समीप बास-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंची चरपोखरी पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण तत्काल मुआवजे की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे चरपोखरी सीओ चंदन चौधरी द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को जल्द-से-जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद शांत हुए और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया .दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था नागेंद्रमृत नागेंद्र अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. घटना के बाद नागेंद्र की पत्नी सुनीता देवी के सुहाग उजड़ गये, तो पुत्र रजनीश तथा पुत्री सुमन के सिर से पिता का साया हट गया. वहीं मां उषा देवी व पत्नी का हाल बेहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें