47 बोतल सौंफी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के बलकेश्वर मंदिर व डुम्हारपट्टी गांव के भीरा गाछी में छापेमारी कर 47 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:43 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के बलकेश्वर मंदिर व डुम्हारपट्टी गांव के भीरा गाछी में छापेमारी कर 47 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर खोकसी निवासी कामेश्वर साह के पुत्र राजन साह, भकुरहिया गांव निवासी अखिलेश सहनी के पुत्र राहुल सहनी व डुम्हारपट्टी गांव निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र अजित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार गौरव कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

दहेज प्रताड़ना मामले के आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार

पुपरी. नगर स्थित जैतपुर मुहल्ला में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाए गया हैं. शहर स्थित जैतपुर मुहल्ला निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र चंद्रिका पासवान के घर इश्तेहार चिपकाए गया. इस संबंध में प्रशिक्षु दारोगा शैलेश कुमार ने बताया कि इसके बाद आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व के विवाद में मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

पुपरी. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में जख्मी स्थानीय निवासी राम सुरेश राय की पत्नी ज्योतिया देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय सरोज राय, ललिता देवी, ईशा कुमारी व अन्य अज्ञात चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में ज्योतिया देवी ने बताया है कि आरोपियों ने पूर्व में उसकी बहु के फोटो को एडिट कर बदनाम करने की साजिश रची थी. घटना के दिन अचानक उसके घर मे घुसकर बहु चंचला कुमारी को मारकर जख्मी कर दिया. बचाव में जब पहुंची तो उसे भी मारकर जख्मी कर दिया गया. साथ ही गले से सोने की चेन और घर से एक लाख रुपए आरोपियों ने ले लिया. आरोपीगण धमकी दे रहे हैं कि उसकी बहु और बेटी का गलत फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version