भारी मात्रा में प्रतिबंधित औषधि के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
सूचना की पुष्टि करने के उपरांत गश्ती दल को इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई
सुपौल. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के जवानों ने गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी हेतु भारत से नेपाल ले जा रहे भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली औषधि के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनों से तस्करों द्वारा रिफ़्यूजी कॉलोनी क्षेत्र में प्रतिबंधित औषधियों को भारत से नेपाल प्रभाग की ओर तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखते हुए इस गतिविधि को रोकने के लिए लगातार इस पर नजर बनाए हुए थे. इस संदर्भ में सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 200 एवं 201 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली औषधियों की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के उपरांत गश्ती दल को इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई. सउनि विकाश चंद्र रॉय के नेतृत्व में 03 अन्य का गश्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे. कुछ समय उपरांत गश्ती दल ने देखा कि एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर कुछ सामान लेकर तेजी से भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है. पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें रोका और पूछताछ की. साथ ही सामानों की भी तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा व टेबलेट बरामद हुआ. तस्करों की पहचान रामपुर, जिला-उदयपुर (नेपाल) निवासी बीबाश रॉय, गुरुड़ चौरी, थाना रामपुर, उदयपुर (नेपाल) निवासी उज्वल रॉय व शिवगंज भोखरा 03 थाना लौकी जिला-इनरवा (नेपाल) निवासी रघुनाथ मंडल के रूप में की गयी. आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत प्रतिबंधित नशीली औषधी, एक बाइक एवं हिरासत में लिए गये तीनों व्यक्तियों को वीरपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है