Throwball : 34वीं राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड को मिला कांस्य पदक
रांची. 34वीं राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए
रांची. 34वीं राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए राज्य का नाम रोशन किया. यह प्रतियोगिता नौ से 11 दिसंबर तक इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित की गयी थी. इस उपलब्धि पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह पदक जीता है. यह उपलब्धि राज्य के थ्रोबॉल खेल को नयी दिशा देगी और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि संघ खिलाड़ियों को हर संभव सहायता और प्रोत्साहन देता रहेगा. संघ के सचिव नगीना कुमार ने कहा कि यह जीत पूरी टीम की कड़ी मेहनत और कोचों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है. हम भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस जीत पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के उपाध्यक्ष जमील अंसारी, सुनील चक्रवर्ती, वेदांत कौस्तव, नीतीश सिंह, नीरज वर्मा, गौरव सिंह, मनीष शाहदेव, कीर्ति कुमार ने भी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है