बारुण में बारिश के दौरान वज्रपात, दो महिलाओं की मौत, एक महिला झुलसी

वज्रपात का कहर. रेड़िया और छकन बिगहा में रोपनी के दौरान हुई घटना

By News Desk | July 31, 2024 4:59 PM

बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बारिश के दौरान वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि, एक महिला झुलस गयी. घटना बुधवार की दोपहर की है. मृतकों में रेड़िया गांव निवासी विजय पाल की 45 वर्षीय पत्नी जौतरी देवी व छकन बिगहा गांव निवासी रामऔतार सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सोनाहल देवी शामिल हैं. जो घायल है उसकी पहचान चंदर बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी कविता देवी के रूप में की गयी है. पहली घटना रेड़िया गांव से संबंधित है. पता चला कि रेड़िया गांव के बधार में जौतरी देवी रोपनी करने गयी थी. दोपहर के वक्त वह अपने घर लौट रही थी. अचानक रास्ते में बारिश के साथ वज्रपात हुई और वह उसकी चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर ही जौतरी की मौत हो गयी. गांव के ही रंजन कुमार ने बताया कि जौतरी की मौत के बाद मातम का माहौल कायम हो गया है. बारुण थाने के पीएसआई श्रीनाथ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और जरूरी प्रक्रिया पूरी की. दूसरी घटना छकन बिगहा बधार की है. वार्ड पार्षद सुरेंद्र यादव ने बताया कि छकन बिगहा गांव के बधार में सोनाहल देवी धान रोपनी का काम कर रही थी. उसी वक्त बारिश के साथ वज्रपात हुई और सोनाहल के साथ चंदर बिगहा की कविता देवी चपेट में आकर झुलस गयी. आसपास में काम कर रहे लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने सोनाहल को मृत घोषित कर दिया. इधर, डॉक्टरों द्वरा मृत घोषित किये जाने के बाद मृतका के पुत्र अनिल कुमार यादव सहित अन्य परिजन चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version