तीन बच्चे की मां फरार, पुलिस से लगायी गुहार

सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला, नप वार्ड 21 के सोनू दास की पत्नी के घर से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. पति ने बताया कि

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:16 PM

सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला, नप वार्ड 21 के सोनू दास की पत्नी के घर से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. पति ने बताया कि आठ साल पूर्व शादी हुई थी. तीन बच्चे हैं. पति ने कहा कि पत्नी सुनीता देवी पचकठिया शाहकुंड से हमारी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2017 में हुई थी. तीन बच्चा है. चांदनी कुमारी (छह), बेटा शिवम कुमार (चार) व आयुष कुमार (तीन)को छोड़ कर शुक्रवार सुबह घर से निकल गयी. काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. पुलिस से बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. नवगछिया. मिथुन यादव हत्याकांड के आरोपित मृतक के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. नवगछिया थाना भवानीपुर के प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव ने नवगछिया थाना के अध्यक्ष को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगायी है. आवेदन में बताया कि मैं मृतक मिथुन यादव का चचेरा ससुर हूं. मैं नवगछिया स्थित मिथुन यादव की जमीन पर काम करवा रहा था. मेरे मोबाइल पर अज्ञात नंबर जान से मारने की धमकी देते हुए मैसेज भेजा गया. मुझे कांड के आरोपित छोटू यादव के गिरोह ने मैसेज भेजा है. मेरी जान माल की सुरक्षा की जाए. गोपालपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर मियां टोली के मो अजहर पिता मो दुखन को नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर गोपालपुर पुलिस ने जेल भेज दिया. नाबालिग लड़की के पिता ने गोपालपुर थाने में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पीरपैंती एसबीआई शाखा से शुक्रवार को 50 हजार रुपये निकाल कर अपने सहकर्मी शिक्षक निकेश अग्निहोत्री के साथ घर जा रही मवि गोराडीह की शिक्षिका नीतू कुमारी से दो बाइक सवार झपटमारों से पुलिस को कई जानकारी मिली है. शनिवार को पीरपैंती थाना में पीसी कर एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि इन लोगों का कुख्यात कोड़ा गैंग से संबंध है. कटिहार जिले के कोहरा थानाक्षेत्र के नयाटोला जुराबगंज के रामू यादव के पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार यादव पर सारण (छपरा)नगर थाना में छह मार्च 21 व छह फरवरी 21 को भादवि की धारा 392 के तहत व दूसरे आरोपित वहीं के धर्मेंद्र यादव के पुत्र समियल यादव पर भवानीपुर थाना में 17 मई 22 को इसी आरोप में मामला पहले से दर्ज है. दोनों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके साथ और दो लोग शामिल थे, जो भीड़ का लाभ उठा कर फरार हो गये. पुलिस ने उनके पास से बरामद बाइक भी चोरी के होने की संभावना है, क्योंकि उसका इंजन नंबर व चेचिस नंबर खुरच कर मिटाने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने उन दोनों के पास मास्टर की व खुजली पैदा करने वाली दवा जब्त की है, जिसका प्रयोग वह पैसे लेकर जानेवालों पर करते थे. छापेमारी दल में पीरपैंती थानाध्यक्ष अनि नीरज कुमार, अनि कृष्ण कुमार राय व पुलिस बल शामिल थे. एसडीपीओ टू ने बताया कि आरोपितों की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करने के लिए टीम गठित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version