तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
प्रतिनिधि, घैलाढ़ सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत गुरुवार को जीविका कार्यालय घैलाढ़ में चयनित अत्यंत गरीब परिवारों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस मौके पर
प्रतिनिधि, घैलाढ़ सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत गुरुवार को जीविका कार्यालय घैलाढ़ में चयनित अत्यंत गरीब परिवारों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस मौके पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित गरीब दीदी को प्रशिक्षण प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन सके. सभी 32 जीविका दीदियों को रोजगार के लिए अलग-अलग तरह के रोजगार करने के लिए दुकान खुलवाया जायेगा. वही इस दौरान प्रखंड संसाधन सेवी (बीआरपी) ज्योति कुमारी ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन द्वारा पंचायत के हर गांव में गरीब दीदियों का चयन किया जाता है. उपार्जन करने के लिए जीविका कार्यालय से राशि दी जाती है. इस राशि से गरीब दीदी विभिन्न प्रकार के बिजनेस जैसे किराना दुकान, सिंगर की दुकान, बकरी पालन आदि बिजनेस से अपनी परिवार की भरण पोषण कर और अधिक उपार्जन कर सके. जीविका दीदी जब आत्मनिर्भर होंगी तो खुद अपने परिवार के बच्चों का भरण-पोषण कर सकेंगी, जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते वे अब विद्यालय जा सकेंगे, जिससे दीदी की जिंदगी में एक नई खुशहाली आयेगी. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक सत्य प्रकाश कुमार, लेखपाल राजेश राम, एसजेवाय नोडल सीसी दीपक कुमार, सीसी परमानंद कुमार, राजेश कुमार, एसजेवाय एमआरपी सिंपल कुमारी, रानी कुमारी, डेजी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, सोनी कुमारी, रजकिशोर कुमार, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है