तीन करोड़ 28 लाख रुपये के ऋण वितरित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एंव प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण शिविर का आयोजन किशनगंज. अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:38 PM
an image

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एंव प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण शिविर का आयोजन किशनगंज. अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में समाहरणालय के महानंदा सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण वितरण हेतु ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता का स्वागत जीएम ,जिला उद्योग केंद्र के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया.इसके बाद अपर समाहर्ता, उप सचिव (उद्योग विभाग) एवं बैंकिंग प्रभारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 12 लाभुको को लगभग 103.96 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम – 2 (पीएमईजीपी–2) के 1 लाभुक को 100.00 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के 13 लाभुको को 114.64 लाख का ऋण वितरण किया गया एंव पीएम. विश्वकर्मा योजना के 10 लाभुकों को 10 लाख का ऋण वितरण किया गया.कार्यक्रम का संचालन उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार रत्न ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version