Loading election data...

तीन लाख अधिक सालाना आमदनी वाले लोगों नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ

खगड़िया. अलौली नगर पंचायत के साधारण बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति जयंती शेखर ने की. बैठक में नगर सभापति ने नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:48 PM

खगड़िया. अलौली नगर पंचायत के साधारण बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति जयंती शेखर ने की. बैठक में नगर सभापति ने नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. इसके अलावा नगर पंचायत के साफ-सफाई की समीक्षा की. नगर सभापति ने बैठक में भाग ले रहे पार्षदों को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाती है. उन्होंने कहा कि वैसे परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिनके घर में ( माता, पिता, दादा, दादी ) को लाभ मिल चुका है. सभापति ने वार्ड पार्षदों को कहा कि वे लोग वार्ड में घूमकर आवास योजना के नये नियमों की जानकारी दें. लोगों को बताए कि 2004 के बाद आवास योजना का लाभ नहीं मिलने वाले को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाएगा. लाभार्थियों को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष शपथ पत्र बनाकर कहना होगा कि बीते 20 साल से उनके परिवार के दादा, दादी, माता, पिता ने आवास योजना का लाभ नहीं लिया है. इसके अलावा तीन लाख से अधिक आमदनी वाले लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा. बैठक में उपसभापति चीनीलाल मंडल, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ज्योति कुमारी, अमरजीत कुमार, विकास कुमार के साथ वार्ड पार्षद रानी कुमारी, शकुन्तला देवी, खुशबू कुमारी, अशोक यादव, राहुल कुमार, लीला देवी, अंजनी किशोर, ललिता देवी तथा इंदु देवी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version