तीन लाख मूल्य के 154 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक स्थित एक निजी मार्केट में डिलीवरी कर रहे 154 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बड़े ही
पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक स्थित एक निजी मार्केट में डिलीवरी कर रहे 154 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बड़े ही नाटकीय तरीके से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी मो तैमूर आलम एवं पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी दो अन्य तस्कर को टेक्निकल सेल के प्रभारी संजीत कुमार, जितेंद्र राणा समेत एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये स्मैक का बाजार मूल्य तीन लाख के करीब बताया जा रहा है.स्मैक बरामदगी के संबंध में बताया गया कि पश्चिम बंगाल के स्मैक तस्कर द्वारा सदर थाना क्षेत्र के दमका में डिलीवरी देने की गुप्त सूचना मिली थी.सूचना के आलोक में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के दिशा निर्देश पर टेक्निकल सेल टीम के प्रभारी एवं अन्य लोगों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. सभी पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर दमका चौक पर तस्कर की आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही तीनों तस्कर स्मैक की डिलीवरी देने के लिए दमका चौक स्थित एक निजी मार्केट पहुंचा, सभी को मौके पर से ही दबोच लिया गया. स्मैक के साथ पकड़े गये अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को सदर थाना के पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. गिरफ्तार स्मैक तस्कर के मोबाइल से जिले के कुख्यात दो दर्जन से अधिक स्मैक तस्करों का मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी मिली है.इनमें बनमनखी, जानकीनगर, धमदाहा, सरसी एवं मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा जा रहा है.
नशे के कारोबारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
जिले में नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार स्मैक तस्कर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है