तीन नवंबर से मतदाताओं को मिलेगा मतदाता पर्ची : बीडीओ
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को बीडीओ नूपुर कुमारी एवं सीओ चोनाराम हेंब्रम ने बीएलओ, सुपरवाइजर, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की. बीडीओ नूपुर
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को बीडीओ नूपुर कुमारी एवं सीओ चोनाराम हेंब्रम ने बीएलओ, सुपरवाइजर, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की. बीडीओ नूपुर कुमारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ में कहीं कुछ अभी तक त्रुटि है, तो उसे अतिशीघ्र जांच करते हुए दुरूस्त करें. मतदान केंद्र पर महिला-पुरुष और दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन पंक्ति बनाना है. अलग अलग पंक्ति बनाना है. प्रत्येक बूथ पर चार वॉलिंटियर रखना है.उम्र 14 से 17 वर्ष तक का हो. यह सभी वॉलिंटियर मतदाताओं को मतदान करने के लिए सहायता करेंगे. वहीं सभी बीएलओ को मतदाता मतदाता पर्ची वितरण 3 नवंबर से ब्लॉक से मिल जायेंगे. इसके बाद सभी बीएलओ मतदाता के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देने का शुभारंभ करेंगे. मौके पर पदाधिकारी कमलेश कुमार, विजय रवानी, आनंदी देवी, भारती देवी, कौशल्या देवी, जुबेदा खातून, सुमन कुमारी, मंजू देवी, ज्योत्सना देवी, कलावती देवी, संतोष कुमार मंडल, तारा शंकर मंडल, कृष्ण कुमार मंडल, श्रीलाल पंडित, रिंटू राणा, अनिरुद्ध सेन, ज्योति मरांडी, अनीता टुडू आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है