24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरहुत साहित्य उत्सव के लिए बनी कमेटी

तिरहुत साहित्य उत्सव को लेकर बैठक मुजफ्फरपुर. राष्ट्रभाषा हिंदी सहित भारतीय भाषाओं के विकास और शोध के प्रति समर्पित साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था राष्ट्रकवि दिनकर अकादमी के तत्वावधान

तिरहुत साहित्य उत्सव को लेकर बैठक मुजफ्फरपुर. राष्ट्रभाषा हिंदी सहित भारतीय भाषाओं के विकास और शोध के प्रति समर्पित साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था राष्ट्रकवि दिनकर अकादमी के तत्वावधान में तीन दिवसीय “तिरहुत साहित्य उत्सव ” का आयोजन तीन चरणों में मुजफ्फरपुर सहित तिरहुत प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में होगा. जिसमें पूरे प्रदेश के नौ भाषाओं संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी, बज्जिका,अंगिका व मगही के विद्वान भाषण संवेदना और सामाजिक सरोकारों पर व्याख्यान देंगे. यह निर्णय छोटी सरैयागंज स्थित श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन के सभागार में आयोजित राष्ट्रकवि दिनकर अकादमी के पदाधिकारी की बैठक में लिया गया. बैठक में तिरहुत साहित्य उत्सव को सफल बनाने के लिए सर्व समिति से 11 सदस्य आयोजन समिति का गठन भी किया गया, जिसके संयोजक अकादमी के निदेशक आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, सहसंयोजक डॉक्टर शिव बालक राय प्रभाकर व कथाकार देवेंद्र कुमार को, डॉक्टर हरीकिशोर सिंह व डॉक्टर महेंद्र प्रियदर्शी आयोजन का मीडिया प्रभारी, कवयित्री सविता राज व मुस्कान केसरी को आयोजन का प्रचार प्रभारी, युवा कवि उमेश राज व युवा समाजसेवी अनिल कुमार को जनसंपर्क प्रभारी, साहित्यकार शुभ नारायण शुभंकर तथा सुमन कुमार मिश्रा को सत्र नियोजन प्रभारी, मंचीय व्यवस्था का प्रभार सत्यम पाराशर एवं राघवेंद्र राज राघव को दिया गया है. राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर भगवान लाल साहनी एवं बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर प्रसून कुमार राय तथा लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय को तिरहुत साहित्य उत्सव का संरक्षक बनाए गए है. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें