जमुई. सदर अस्पताल परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 24वें दिन बुधवार को भी जारी रही. एफआरएएस सिस्टम से उपस्थिति बनाने का नियम बंद करने, मूलभूत सुविधा देने, समान काम का समान वेतन की गारंटी देने, पांच माह से बकाया वेतन का अविलंब भुगतान करने को लेकर हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मियों ने कहा कि संविदा पर बहाल कर्मी जिस पंचायत या ब्लॉक में काम कर रहे. उन कर्मियों को पहले भवन के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाये. कहा कि जिले के 249 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं, लेकिन 200 हेल्थ एड वेलनेस सेंटर का आज तक भवन नहीं बन पाना सरकार की नाकामियों को दर्शाता है. सरकार पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कर पानी बिजली, शौचालय के साथ-साथ नेटवर्क की गारंटी करे, तब एफआरएएस सिस्टम की बात करे. हड़ताल पर बैठे सभी कर्मियों ने कहा कि जब तक सरकार हमलोग की पूरी नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25वें दिन गुरुवार को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है. मौके पर हितेराम मीना, हुकुम सिंह, भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह, रितेश कुमार, मुकेश बंजारा, आदित्य छत्रपति, सुनील कुमार, स्मृति कुमारी, रूबी कुमारी, शिल्पा, पूनम कुमारी, मनीष शर्मा, जितेंद्र,जुगराज, महावीर यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है