पिपरवार.
पिपरवार अफसर क्लब में त्रिपक्षीय सेफ्टी कमेटी की बैठक शुक्रवार को डायरेक्टर माइंस सेफ्टी आफताब अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऑफताब अहमद ने दीप जलाकर किया गया. बैठक में अशोक परियोजना खदान की सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. जिसमें फेस, हॉलरोड, ब्लास्टिंग, मशीनों का रख-रखाव, सुरक्षा उपकरण, पेयजल, रेस्ट सेल्टर, रौशनी, ठेका मजदूरों की सुविधाएं आदि पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. सेफ्टी कमेटी ने निरीक्षण के दौरान खदान में पायी गयी सुरक्षा संबंधी खामियों पर कई सवाल उठाये गये. इसमें सुधार के लिए प्रबंधन से आग्रह किया गया. जीएम संजीव कुमार ने बारी-बारी सवालों का जवाब देते हुए डीजीएमएस अधिकारियों की उपस्थिति में अतिशीघ्र सुधार करने का भरोसा दिया. मौके पर डीएमएस मैकेनिकल रत्नाकर सुनकी, डीएमएस इलेक्ट्रिक्ल टी अरुण, डीडीएमएस अजास मोहम्मद, जीएम सेफ्टी एसके सिंह, आइएसओ मनीष मोहन, पीओ जेके सिंह, धनंजय कुमार, एसओपी नागेश गोपाल, डॉ एफआर साह, एसओ डीके शर्मा, एसओसी विपिन बिहारी, एरिया सेफ्टी अफसर मुकेश चंद्र तोषाण, डीपी राॅय, जगदीश मंडल, एके श्रीवास्तव, ऋतु राज, मिथिलेश कुमार, टीके महतो, विशाल कुमार दधिच व यूनियन प्रतिनिधियों में सेफ्टी बोर्ड मेंबर एसके चौधरी, आरएन सिंह सहित क्षेत्रीय सलाकार समिति के सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है