सोनपुर. गंगा, गंडक और मही नदी के त्रिवेणी तट पर ऐतिहासिक सोनपुर मेले का रंगारंग आगाज बुधवार को हो गया. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा व सम्राट चौधरी ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मेले की सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पहले मेले के विकास से जुड़े लोग बंधुआ मजदूर की तरह जुबान बंद रखते थे. यह लोकतंत्र की धरती है. यहां बंधुआ मजदूर अब कोई नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम में विश्वास करते हैं. नीतीश कुमार के आने के बाद नकारात्मक सोच बदल गयी है. यह पशु मेले के रूप में सदियों से जाना जाता है. इसी वर्ष से इसका स्वरूप बदलेगा. अब बिहारी गाली नही बनेगा, अब बिहारी सब पर भारी पड़ेगा. 32 दिनों तक चलने वाले मेले का उद्घाटन करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सोनपुर मेला का इतिहास स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. सरकार सोनपुर मेले की प्रासंगिकता को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आने वाले समय में सोनपुर मेले का और अधिक विकास होगा. इसकी पुरानी पहचान फिर से लौटेगी. विभागीय प्रदर्शनियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं से भी मेले में आये लोग अवगत होंगे. युवा पीढ़ी का रुझान मेले के प्रति बढ़े इसके लिए भी नये प्रयोग किये जायेंगे. इस मौके पर मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दिलीप जायसवाल, मंत्री पर्यटन विभाग नीतीश मिश्रा, मंत्री सूचना एवं विज्ञान प्रावैधिकी सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, तरैया विधायक जनक सिंह, एमलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, निदेशक पर्यटन विनय राय आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है