त्रिवेणीगंज में 20 पैक्सों में होगा मतदान
त्रिवेणीगंज. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार की शाम मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ
त्रिवेणीगंज. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार की शाम मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय से रवाना किया गया. मतदान कर्मी शाम तक संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक तैयारी में लग गये. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिनव भारती अपने सहयोगियों के साथ महाविद्यालय में मौजूद थे. मालूम हो कि पहले प्रखंड के 22 पैक्सों में मतदान कराया जाना था. लेकिन पिलुवाहा पंचायत में सभी पद निर्विरोध निर्वाचित होने एवं महेशुआ पंचायत में सदस्यों के कोरम पूरा नहीं होने के कारण अब 20 पैक्स में ही मतदान होगा और इसके लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड के 20 पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में 80 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जहां 56 हजार 918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है