13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेढ़ागाछ प्रखंड की नदियां उफनाई, नाव का परिचालन बाधित, उपजाउ खेत कटाव की चपेट में

किशनगंज.जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेतुवा, कनकई व कोल नदियों का जलस्तर में वृद्धि होने से विभिन्न घाटों पर नाव का परिचालन बाधित है.जहां लोगों को आवागमन में परेशानी

किशनगंज.जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेतुवा, कनकई व कोल नदियों का जलस्तर में वृद्धि होने से विभिन्न घाटों पर नाव का परिचालन बाधित है.जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.वहीं रेतुवा नदी के किनारे बसे गांव व उपजाऊ खेत कटाव के चपेट में है. ज्ञात हो कि विगत वर्ष रेतुवा नदी के तांडव से कटाव का दंश झेल रहे चिल्हनियां पंचायत के सुहिया, हाटगांव,कोठी टोला में लगभग 30 परिवार कटाव के कारण बेघर हो गये हैं. इधर हवाकोल पंचायत के खुरखुडिया घाट स्थित हवाकोल में तेजी से कटाव जारी है.जिसे आस-पास में बसे गांव के लोग दहशद में हैं.नदियों में तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर नाव का परिचालन बाधित है,लोगों को बाढ़ के कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है.स्थानीय प्रशासन बेखर होकर प्रखंड मुख्यालय में बाढ़ से नुकसान होने का इंतजार कर रही है.पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन बाढ़ से पूर्व की तैयारी नहीं की.जिसके कारण बारिश व बाढ़ के पानी से प्रभावित हो रहा है.उन्होंने बताया फुलबड़िया बाजार में जल निकासी नहीं रहने से बाजार कीचड़मय हो गया है. वहीं वार्ड नम्बर 05 में कलवर्ट को जाम कर देने से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं.वार्ड नंबर 05 में दर्जनों परिवारों के घरों में पानी घुस रहा है.इधर स्थानीय प्रशासन पिछले बाढ़ का आकलन कर रहे हैं.विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बाढ़ से बचाव के लिए अभी प्रखंड में नाव की व्यवस्था नहीं है.जबकि बाढ़ प्रभावित गांव के लोग प्रशासन से नाव मुहैया कराने की गुहार लगाई है. सीओ शशि कुमार ने धबेली पंचायत के प्रभावित इलाको का बुधवार का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें