24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज के एक निजी अस्पताल में एक साथ पांच बच्चियों का जन्म, देखने उमड़ी भीड़

एक महिला ने दिया पांच बच्चियों को जन्म, देखने उमड़ी भीड़ . प्रतिनिधि, ठाकुरगंज .. ठाकुरगंज की एक महिला ने एक निजी हॉस्पिटल में 5 बच्चियों को एक साथ

एक महिला ने दिया पांच बच्चियों को जन्म, देखने उमड़ी भीड़ . प्रतिनिधि, ठाकुरगंज .. ठाकुरगंज की एक महिला ने एक निजी हॉस्पिटल में 5 बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. चिकित्सकों के मुताबिक महिला और सभी नवजात स्वस्थ हैं. महिला को शनिवार रात डिलेवरी हुई है. इस बाबत परिजनों ने बताया कि महिला पहले से एक तीन साल का बेटा भी है. शनिवार को पांचों बच्चियों को पैदा होने के बाद से उसके 6 संतान हो गये. परिवार में एक साथ पांच बेटियों के आने को लेकर परिजनों में उत्सव का माहौल है. ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव निवासी ताहिरा बेगम (27वर्ष ) का डिलेवरी पोठिया प्रखंड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुई है.

गर्भ के समय चार बच्चों की थी जानकारी

इस बाबत ताहिरा ने बताया कि जब मैं दो माह की गर्भवती थी, तब मुझे पता चला कि मेरे पेट में चार बच्चे हैं. बाद में डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गयी तो मुझे पता चला कि पांच बच्चे हैं. इसके बाद मैं डरने लगी. डॉक्टर ने मुझे आश्वासन दिया कि डरने की बात नहीं है.

केस चैलेंजिंग था: डाॅ फरजाना

इस मामले में डाक्टर फरजाना ने बताया कि यह कोई सामान्य डिलीवरी नहीं थी, इसमें काफी जटिलताएं आयीं. बच्चों को जन्म देने के बाद ताहिरा को थोड़ी दिक्कतें हुई हैं, लेकिन सब कुछ जल्द ही सामान्य हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों और उनकी माँ की हालत फ़िलहाल स्थिर है.

प्रसूता और उसकी बच्चियां स्वस्थ

शनिवार को जब ताहिरा को लेबर पेन हुआ तो उसकी डिलीवरी कराई गयी. इस दौरान महिला को 5 लड़कियां हुई. सब कुछ सही हुआ है. अब पेशेंट को हायर सेंटर भेज दिया गया है. नार्मल डिलीवरी हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि करोड़ों लोगों में से किसी एक को सेक्सटुपलेट्स होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें