13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, प्रगति पत्र को हुआ वितरण

ठाकुरगंज. प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया.

ठाकुरगंज. प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. हर कोई अपना रिपोर्ट रिकार्ड अभिभावकों को दिखाकर खुश होता नजर आया. कुछ बच्चों के अंक उतने अच्छे नहीं आए, लेकिन अभिभावकों ने उनका भी उत्साह बढ़ाया और बाकी बचे समय में ज्यादा मेहनत कर ज्यादा अंक लाने के लिए प्रेरित किया. बताते चले प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड सौंपे गए. बच्चे के द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई. बताते चले सभी छात्र-छात्राओं के रिजल्ट इ-शिक्षा कोष पर एंट्री भी की गई है. मालूम हो कि 18 सितंबर से 26 सितंबर तक सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हुई और इसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन किया गया. जिसके बाद शनिवार को विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान प्रत्येक विद्यार्थी के प्रगति-पत्रक पर शिक्षकों और अभिभावकों की चर्चा हुई , इस दौरान इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया की स्कूल में अध्यनरत छात्र किसी विषय में यदि कमजोर है तो उसमे वे निपूर्ण हो सके. बैठक के दौरान अभिभावकों को उनके बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति का आंकड़ा भी भी बताया गया. जिन – जिन बच्चों की उपस्थिति अनियमित पायी गयी, उन बच्चों के अभिभावकों से उन्हें रोजाना विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया ताकि विद्यालय में उन सभी की उपस्थिति 75 फीसदी से कम न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें