ठाकुरगंज थाना परिसर में किया पौधरोपण
ठाकुरगंज. आदर्श ठाकुरगंज परिसर में शुक्रवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया जिसमें सौ पौधे लगाये गये. इस मौके पर एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी सागर
ठाकुरगंज. आदर्श ठाकुरगंज परिसर में शुक्रवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया जिसमें सौ पौधे लगाये गये. इस मौके पर एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी सागर कुमार के आदेश के आलोक में पौधरोपण अभियान चलाकर पौधरोपण किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया की पोधे हमारे सच्चे मित्र है.मानव जीवन के अस्तित्व के लिए पर्यावरण का सरंक्षण आवश्यक है.क्योकि इन्ही पौधो से हमें जीवनरूपी आक्सीजन प्राप्त होता है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिंहा ने कहा कि थाना परिसर को स्वच्छ रखते हुए हरा भरा रखना हमारे अभियान में शामिल हैं. थाने में तैनात सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कर्मियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया है. संकल्प लिया है कि जबतक रहेंगे तबतक पौधों को सरंक्षण प्रदान करेंगे.आज के बदलते दौर में पर्यावरण की रक्षा से ही प्राकृतिक आपदाओं को रोका जा सकता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण के साथ उसे सरंक्षित भी रखना चाहिए. इस मौके पर वन विभाग के कर्मी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है