टहकवानी में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाईयों में हुई मारपीट, थाना में रिपोर्ट दर्ज

-महिला समेत चार लोग बुरी तरह से हुए घायल कटोरिया. आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चंदुआरी पंचायत के टहकवानी गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में चचेरे भाईयों के

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 6:06 PM

-महिला समेत चार लोग बुरी तरह से हुए घायल कटोरिया. आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चंदुआरी पंचायत के टहकवानी गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में चचेरे भाईयों के बीच लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मारपीट में एक पक्ष से टहकवानी गांव निवासी ऋषि कुमार यादव व उसका भाई प्रमोद यादव घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से शशि कुमार यादव व उसकी पत्नी सुजाता देवी घायल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन दिया गया है. मारपीट का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है. एक पक्ष से योगेंद्र प्रसाद यादव के जख्मी पुत्र ऋषि कुमार यादव ने चचेरा भाई पिंकू यादव, ऋतिष राज, रिसव राज आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया है कि घर बनाने के लिए अपना जमीन देखने गये थे, तभी उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर चलाते हुए कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी शशि कुमार यादव ने अपने चचेरा भाई प्रमोद यादव, ऋषि यादव, उषा देवी, ललिता देवी, सोनी देवी सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जिसमें जबरन घर बनाने का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है. दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद के कारण पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है. आनंदपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version