ठंड बढ़ते ही बढ़े कोल्ड डायरिया के मरीज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम में बदलाव के साथ ही कोल्ड डायरिया से बच्चे अधिक पीड़ित हो रहे़ सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच व पीएचसी में ओपीडी में सबसे अधिक इन दिनों

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:16 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम में बदलाव के साथ ही कोल्ड डायरिया से बच्चे अधिक पीड़ित हो रहे़ सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच व पीएचसी में ओपीडी में सबसे अधिक इन दिनों मरीज कोल्ड डायरिया की शिकायत लेकर आ रहे़ प्रतिदिन दस से बारह बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित बच्चे ओपीडी में दिखाने आ रहे हैं. डाॅ चिन्मयी शर्मा ने कहा कि कोल्ड डायरिया पीड़ित बच्चों को खांसी, सर्दी, उल्टी, दस्त की शिकायत रहती है. बढ़ती ठंड के कारण कोल्ड डायरिया होता है़ इसलिए बच्चों को ठंड से बचाएं. बच्चे को उल्टी दस्त होने के साथ शरीर में पानी की कमी होने लगती है़ ऐसी स्थिति में ओआरएस का घोल देना शुरू कर देना चाहिए़ कोल्ड डायरिया पीड़ित बच्चे का ससमय उपचार नहीं होने से बच्चे की जान भी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version