टिनप्लेट यूनियन चुनाव में महामंत्री सहित 7 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय

स्क्रूटनी के बाद वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में 30 कमेटी मेंबर पद के लिए शुक्रवार को 56 प्रत्याशियों ने

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:03 PM
an image

स्क्रूटनी के बाद वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में 30 कमेटी मेंबर पद के लिए शुक्रवार को 56 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि गुरुवार को 58 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था. सीआरएम इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया. नामांकन पत्रों के जमा के उपरांत स्क्रूटनी में मेडिकल डिपार्टमेंट से मिनोती लकड़ा का नामांकन पत्र रद्द किया गया. चुनाव पदाधिकारी टायो वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री बिनोद कुमार राय और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी टीआरएफ लेबर यूनियन के महासचिव अंजनी कुमार ने शाम में जमा नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी.

इनका निर्विरोध निर्वाचन तय

कमेटी मेंबर के 30 सीटों के लिए अब 56 उम्मीदवार बच गये हैं. महामंत्री मनोज कुमार सिंह, मुन्ना खान, संग्राम किशोर दास, साई बाबू राजू, दिलबागी, निरंजन महापात्रा सहित 7 प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं होने से उनका निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है. हॉस्पिटल से मिनोती लकड़ा का फॉर्म रद्द होने के बाद वहां से मिठु दत्ता का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया.

23 सीटों के लिए 49 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

सात सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन होने क कारण 23 सीटों पर 49 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने की संभावना है. शनिवार 11 जनवरी की दोपहर एक बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापसी ले सकते हैं. शाम चार बजे वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. 13 जनवरी सोमवार की सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 30 कमेटी मेंबरों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा. मतदान गुरुकुल के नजदीक मोटर गैरेज परिसर में होगा. इसके बाद मतगणना शुरू होगी. कमेटी मेंबरों के निर्वाचन के बाद अध्यक्ष पद के लिए को-ऑप्शन होगा. कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के महासचिव ददन सिंह, टाटा ब्लू स्कोप स्टील इंप्लाइज यूनियन के महासचिव संजय कुमार सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनकी देख-रेख में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version