टनकुप्पा के बरसौना गांव में फैला डायरिया, एक बच्चे की मौत
टनकुप्पा. प्रखंड के बरसौना गांव में बीते दो दिन से डायरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. डायरिया से अब तक एक बच्चे की मौत हो गयी है. सभी पीड़ितों
टनकुप्पा. प्रखंड के बरसौना गांव में बीते दो दिन से डायरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. डायरिया से अब तक एक बच्चे की मौत हो गयी है. सभी पीड़ितों का इलाज निजी चिकित्सक से कराया जा रहा है. डायरिया से आधा दर्जन लोग पीड़ित हैं. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष परशुराम प्रसाद ने बताया कि पिंटू तांती के पुत्र छह वर्षीय पीयूष की मौत डायरिया से हो गयी है. इसके अलावे पिंटू तांती, प्रह्लाद तांती, गुड्डू कुमार, लिटन मांझी की पोती व कैलू सिंह की पत्नी सहित अन्य लोग डायरिया रोग से ग्रसित हैं. इन सभी का इलाज निजी चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. डायरिया फैलने की जानकारी पाकर पीएचसी टनकुप्पा की टीम गांव पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पीड़ित मरीजों को सीएचसी में आकर चिकित्सा कराने की सलाह दी गयी है. डायरिया पीड़ित मुहल्ले व घरों में ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है. इधर, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नीलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को डायरिया से एक बच्ची की मौत हुई है. मेडिकल टीम बरसौना गांव में कैंप कर रही है. वहां पीड़ित लोगों की स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है