गलगलिया. गलगलिया अररिया एनएच 327 ई अमलाझारी टोल प्लाजा का उद्घाटन बुधवार को एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार ने फीता काटकर किया.इससे पूर्व विधिवत पूजा और मंत्रोच्चारण किया गया. उद्घाटन होने के बाद से ही टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई.इस फोर लाइन में ट्रैक्टर-ट्राली, ऑटो को भी टैक्स देना होगा ज्ञात हो कि इस जिले में एक टोल अमालाझारी में है. हालांकि टोल की दर कई प्रकार की है. सबसे बड़ी बात है कि दो चक्का वाहनों के लिए अलग लेन होने पर यात्रा करने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी.
बगैर फास्ट टैग वाले वाहनों से वसूला गया दोगुना टोल
नेशनल हाईवे अथार्टी आफ इंडिया के निर्देश के बाद संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुबह 11 बजे से टैक्स लेना शुरु कर दिया. जिन वाहनों पर फास्ट टैग कार्ड नहीं रहा. उन्हें जुर्माना के तौर पर दोगुना टैक्स देना पड़ा. गलगलिया बहादुरगंज मार्ग पर अमलाझाड़ी के पास बने टोल टैक्स से गुजरने वाले वाहन पहले दिन रेट को लेकर जानकारी करते रहे.इस मौके नहीं के परियोजना परिबंधक अरविंद कुमार नहीं के मैनेजर सूरज कुमार जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव सिंह जीआर के लाइनर मैनेजर अभिषेक मिश्रा शशि सिंह रोहित सिंह आदि मौजूद हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है