टोटो व ऑटो की टक्कर में दो घायल, इलाज के दौरान एक की मौत
प्रतिनिधि, अररिया. अररिया-रानीगंज मार्ग में अररिया कॉलेज के समीप टोटो व ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग
प्रतिनिधि, अररिया. अररिया-रानीगंज मार्ग में अररिया कॉलेज के समीप टोटो व ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को एक घायल की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों के द्वारा मृतक का शव को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. वहीं मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के कलाबलुआ वार्ड 11 निवासी सुखदेव ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र लखीचंद ठाकुर के रूप में की जा रही है. जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति मृतक के बड़े भाई विनोद ठाकुर का इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतक लखीचंद ठाकुर के छोटे भाई शंकर ठाकुर ने बताया कि सोमवार की देर संध्या लखीचंद ठाकुर व उनके बड़े भाई विनोद ठाकुर रानीगंज कलाबलुआ से ऑटो में सवार होकर अपने साले के बेटे के शादी में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चिल्हनिया जा रहा था. इसी दौरान अररिया कॉलेज के समीप ऑटो व टोटो में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे उनके भाई लखीचंद ठाकुर व विनोद ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान लखीसराय ठाकुर की मौत हो गयी. वहीं घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक नहीं बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 68 किलो गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधि, जोगबनी. कुशमाहा एसएसबी व जोगबनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 68 किलो गांजा के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. यह छापेमारी कुशमाहा के नया टोला स्थित एक घर में की गयी. जहां से 34 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद मकान मालिक मो हारुन की निशानदेही पर इरशाद के घर भी छापेमारी की गयी. वहां से भी 34 किलो गांजा बरामद हुआ. दो जगह छापेमारी में कुल 68 किलो गांजा छापेमारी दल ने बरामद किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को किया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में मो हारुन, मो साबिर दोनों पिता मो रजाक व मो इरशाद तीनों नया टोला कुशमाहा के निवासी है. इस कार्रवाई में जोगबनी थाना के एसआई कुणाल श्रीवास्तव, कुशमाहा एसएसबी कैंप प्रभारी सह सहायक सेनानायक अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में किया गया है. वहीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने प्रेस कांन्फेंस कर जानकारी देते बताया कि यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया. इसमें दो घरों में छापेमारी कर कुल 68 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार तीनों आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है