ट्रैक्टर की चपेट में आने से विंध्या कंपनी के कर्मी की मौत
केरेडारी. विंध्या कंपनी में कार्यरत बेंगवरी निवासी यशवंत कुमार राज पिता अमृत साव की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी. घटना शनिवार की सुबह तीन बजे की
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 8:14 PM
केरेडारी.
विंध्या कंपनी में कार्यरत बेंगवरी निवासी यशवंत कुमार राज पिता अमृत साव की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी. घटना शनिवार की सुबह तीन बजे की है. मौत की सूचना मिलते ही बेंगवरी के ग्रामीण व परिजन मुआवजा की मांग को लेकर टंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग करमाही के समीप जाम कर दिया. परिजनों की मांग पर प्रबंधन ने संबंधित कंपनी से इंश्योरेंस की राशि दिलाने व 50 हजार देने की बात कहीं. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे. सड़क शनिवार सुबह 10 बजे से देर रात तक जाम रही. घटना को अंजाम देकर फरार ट्रैक्टर को केरेडारी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जब्त कर थाना ले आयी. मृतक के पिता अमृत साव ने बताया कि यशवंत कुमार राज विंध्या कंट्रक्शन में सिविल इंजीनियर में कार्यरत था. शनिवार को सिकरी साइट कार्यालय से सीबी साइट मोटरसाइकिल से जा रहा था. करमाही बसीर चौक के सामने विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर ने युवक को चपेट में ले लिया. घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घायलावस्था में युवक को ग्रामीण केरेडारी सीएचसी ले गये, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.