15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर साइड करने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट ,चार घायल

खुरेशान गांव में हुई घटना .. प्रतिनिधि, बनमा ईटहरी ..ट्रैक्टर साइड करने के विवाद को लेकर के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट में दोनों

खुरेशान गांव में हुई घटना .. प्रतिनिधि, बनमा ईटहरी ..ट्रैक्टर साइड करने के विवाद को लेकर के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं. जिसका प्राथमिक उपचार तेलियाहाट पीएचसी में कराया गया. हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यह घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी जा रही है. दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र के खुरेशान गांव का है. जहां वार्ड संख्या 9 निवासी अकलू यादव के पुत्र मिलन कुमार ट्रैक्टर पर भूसा लोड कर घर की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में मोटरसाइकिल लगा हुआ देख आवाज लगायी. यह किसकी मोटरसाइकिल है. जरा साइड कर लें. इतना कहते ही पहले से घात लगाये विपक्षी पंकज यादव, संतोष यादव, विवेक यादव, चंदन यादव, दिनेश, हरदयाल, सुमित समेत अन्य के द्वारा मिलन कुमार पर लाठी, रॉड, दविबिया, कुदाल समेत अन्य सामान से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. मेरे पुत्र शिवनंदन यादव, लाला यादव हल्ला सुन मिलन को बचाने के उद्देश्य से पहुंचे तो उन्हें भी विपक्षियों ने मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि मिलन की हत्या करने की मंशा से उस पर विपक्षियों ने कुदाल चलाकर जख्मी किया है. चर्चा यह भी है कि पुरानी रंजिश के कारण मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं अकलू यादव ने पुत्र के साथ मारपीट मामले में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें