ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
गोढ़ी चौक पर ओवरब्रिज नहीं तो इस बार वोट नहीं - स्थानीय लोग फोटो:-16- घटना स्थल पर पड़ा शव, स्थानीय लोगों की भीड़. प्रतिनिधि,अररिया नगर थाना क्षेत्र
गोढ़ी चौक पर ओवरब्रिज नहीं तो इस बार वोट नहीं – स्थानीय लोग फोटो:-16- घटना स्थल पर पड़ा शव, स्थानीय लोगों की भीड़. प्रतिनिधि,अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौढ़ी चौक पर आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जिससे राहगीर गंभीर दुर्घटनाग्रस्त होकर काल के गाल में भी समा रहे हैं. इसी दौरान शनिवार की संध्या करीब सवा 06 बजे एक बाइक पर दो लोग अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे थे कि एक पंजाब नंबर की ट्रक ने उन्हें बुरी तरह से ठोकर मार दी. जिससे बाइक चालक को मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस वाहन को फोन कर बुलाया व सदर अस्पताल भेजवाया. साथ ही मौजूद लोगों ने नगर थाना को सूचित किया. जिसमें नगर थाना पुलिस में शामिल नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि संजीव कुमार, शिल्पा कुमारी, कुमार ऋषिराज मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के शव की शिनाख्त में जुट गए. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं मौजूद उग्र स्थानीय लोगों ने घटित घटना की काफी निंदा की. साथ ही मौजूद भीड़ नगर थाना पुलिस पर काफी उग्र हो गए. ट्रक के साथ तोड़-फोड़ करते हुए कहा कि आये दिन यहां दुर्घटना घटित हो रही है. सप्ताह में 02 से 03 मौतें हो रही हैं. गौढ़ी चौक पर ओवर ब्रिज की मांग लंबित पड़ी हुई है. गोढ़ी चौक पर ओवरब्रिज नहीं तो इस बार वोट नहीं. इधर दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या बीआर 37 एन 2362 तो ट्रक संख्या पीबी 13 एडब्लू 8015 है. खबर लिखें जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी व दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में गौढ़ी चौक पर मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है