टूटने लगी एक सप्ताह पहले बनी सड़क, ग्रामीणों ने बताया आक्रोश

आजमनगर. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क पर काफी अनियमितता देखी जा रही है. सड़क बनाने के दौरान ही टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है लोग संवेदक,

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:26 PM

आजमनगर. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क पर काफी अनियमितता देखी जा रही है. सड़क बनाने के दौरान ही टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है लोग संवेदक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. ज्ञात हो कि उक्त सड़क सालमारी सोहरागाछी से जलकी होते हुए बलियापाड़ा बंगाल बॉर्डर तक निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण व पीसीसी ढलाई सहित पिचिंग हो रही है. लगभग एक सप्ताह पूर्व जलकी पंचायत अंतर्गत प्रसिद्ध जलकी मजार के सामने पीसीसी ढलाई की गयी थी, जो की टूट रही है. इस संबंध में प्रो इसराइल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना बोर्ड लगाए पीसीसी ढलाई कार्य गुणवत्ता विहीन सफेद बालू से किया जा रहा है, जो मिट्टी युक्त है जिसके करण ढलाई किए एक सप्ताह के अंदर सड़क टूटना शुरू हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हाथों से नोचने पर ढलाई को तोड़ कर दिखा रही है अंदर से बालू निकल रहा है, निर्माण कार्य केपीवाईसीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा. इसमें न कंपनी के इंजीनियर कभी कार्यस्थल पर रहते हैं और न हीं संवेदन के किसी जिम्मेदार व्यक्ति, सिर्फ मुंशी द्वारा जैसे-तैसे निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version