तुलसिया गर्ल्स हाई स्कूल मैदान में किया पौधरोपण

दिघलबैंक. प्रखंड के तुलसिया पंचायत अंतर्गत मनरेगा द्वारा गर्ल्स हाई स्कूल मैदान ने वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.जिसका शुभारंभ तुलसिया मुखिया जैद अज़ीज़ ने पौधरोपण कर किया.मुखिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:39 PM

दिघलबैंक. प्रखंड के तुलसिया पंचायत अंतर्गत मनरेगा द्वारा गर्ल्स हाई स्कूल मैदान ने वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.जिसका शुभारंभ तुलसिया मुखिया जैद अज़ीज़ ने पौधरोपण कर किया.मुखिया श्री अजीज ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी व लाभकारी है. पीपल का पेड़ रोजाना 24 घंटे में 25 सौ लीटर ऑक्सीजन देता है. पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि वन महोत्सव के तहत पूरे पंचायत में करीब दो हजार पौधे लगाये जायेंगे.उन्होंने बताया कि पेड़-पौधा हमारे जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक है.इसके बगैर हम लोग जीने की कल्पना नहीं कर सकते हैं.पौधे हमारे वायुमंडल को संतुलित करने में मदद करती है.इस अवसर पर पीआरएस अजहर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version