वन महोत्सव : मुख्य अतिथि के रूप में कैमूर डीडीसी रहे शामिल मोहनिया शहर. स्थानीय महाराणा प्रताप महाविद्यालय में बुधवार को वन महोत्सव सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में लगभग 200 पौधे लगाये गये, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी कैमूर ज्ञान प्रकाश व विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम मोहनिया राकेश कुमार सिंह समेत बीडीओ संजय कुमार दास, पूर्व प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार सिंह, डाॅ ब्रजेंद्र नारायण सिंह सचिव, प्रभारी प्राचार्य डाॅ शंभूनाथ सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, दारा सिंह, तरुण सिंह, संजय सिंह, इंद्रजीत राम समेत सभी उपस्थित अतिथि शिक्षक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया. वन महोत्सव कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब हमें पर्यावरण के प्रति सजग हो जाना चाहिए. वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लगातार पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, जिसका एहसास इस वर्ष तापमान में काफी बढ़ोतरी से सभी को हो गया है. साथ ही कहा कि हमें यह भलीभांति समझ लेना होगा कि धरती पर 75 प्रतिशत पानी तो है, लेकिन उसमें से दो-तीन प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है. इसीलिए, जल संरक्षण एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए सभी को अपने जीवन में अधिक-से-अधिक पौधे अवश्य लगाने चाहिए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे एसडीएम ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूरे महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया. साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ शंभूनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय को पूरी तरह से हरित कैंपस बनाकर सेवानिवृत्त हो चुके पूर्व प्राचार्य के सपनों के तहत आगे भी महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम चलता रहेगा. उन्होंने अपने अति व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए डीडीसी कैमूर व एसडीएम मोहनिया का आभार व्यक्त किया है. इस कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में नामांकन लेने वाले प्रत्येक छात्रों को दो पौधे दिये जायेंगे, जिसमें से एक उन्हें महाविद्यालय में लगाना होगा और एक पौधा वे अपने घर पर अपनी मां के समक्ष लगा सकेंगे. इसके साथ ही सचिव डॉ ब्रजेंद्र नारायण सिंह ने भी वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला. एनसीसी कैडेटों ने लिया हिस्सा महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अंडर ऑफिसर गुंजन कुमार, सत्यजीत, आलोक, अंकिता समेत अन्य कैडेटों ने पौधे लगाये. साथ ही उनके देखभाल की भी जिम्मेदारी ली. वन महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार सिंह व संचालन डॉ शशिकांत सिंह ने किया. मौके पर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ मृत्युंजय सिंह, प्रो दिनेश्वर कुमार सिंह, डाॅ राधेश्याम चौबे, डाॅ अनिल कुमार राय, डाॅ जितेंद्र कुमार सिंह, प्रो ब्रजेंद कुमार सिंह, प्रो अंगद सिंह, डाॅ राधेश्याम सिंह, डाॅ बीसी स्वैन समेत सभी व्याख्याता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है