सड़क हादसे में बांग्लादेशी परिवार के दो लोगों की मौत

Two people of Bangladeshi family died in road accident

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:07 PM

पूर्णिया.भारत घूमने आये बांग्लादेश के रहनेवाले एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गये. इस हादसे में घायल दो लोगों की मौत पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल हो गयी. घटना इस्लामपुर थाना के रामगंज एनएच की है. मृतकों की पहचान बांग्लादेशी शिक्षक सुशील चंद्र सरकार (50 वर्ष) बेटी सूचना सरकार (19 वर्ष) शामिल है. घायलों में पत्नी अंजना सरकार (44 वर्ष), मृतक की बहन सपना सरकार (16) और बेटा सनोज सरकार (13 वर्ष) है. परिजन अनिमेष ने बताया कि पूरा परिवार करीब एक सप्ताह पूर्व से बांग्लादेश से भारत घूमने आया था. वे सभी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के नयानगर इलाके में रहने वाली बहन सपना सरकार के घर आये थे, यहां से वे सभी रिश्तेदार के घर विधान नगर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे परिवार को कुचल दिया. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पूर्णिया लाइन बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बांग्लादेशी शिक्षक की मौत हो गई. पत्नी, बहन और बेटे वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में सड़क हादसे के शिकार पिता और बेटी की हो गई थी. मौत के बाद लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version