प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा अरार थाना से लगभग दो सौ मीटर की दूरी एनएच 106 बेलदौर प्रशाखा नहर पर उचक्कों ने बाइक पर सवार महिला से बाली छीनकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी निवासी अनिता देवी पति संजय कुमार के साथ आलमनगर से मुरलीगंज थाना के परमानंदपुर गांव जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार उचक्कों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला की बाली छीनकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है