उद्यमियों का निबंधन व प्रमाण पत्र की दी गयी स्वीकृति
बांका. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर बुधवार को पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ व एमएमयूवाइ योजना के अंतर्गत स्थापित खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित इकाइयों का एफएसएसएआइ अनुज्ञप्ति व निबंधन के लिए समाहरणालय
बांका. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर बुधवार को पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ व एमएमयूवाइ योजना के अंतर्गत स्थापित खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित इकाइयों का एफएसएसएआइ अनुज्ञप्ति व निबंधन के लिए समाहरणालय सभागार एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में जिले भर से आये हुये कुल 40 उद्यमियों को तत्काल ही एफएसएसएआइ के लिए निबंधन व लाइसेंस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया. जिस पर तुरंत करवाई करते ही निबंधन व लाइसेंस जारी कर दिया गया. कार्यशाला में उपस्थित खाद्य संरक्षा पदाधिकारी इकबाल द्वारा मौके पर ही सभी उद्यमियों का निबंधन को स्वीकृत करते हुऐ उनलोगों का प्रमाण पत्र की स्वीकृति दी गयी. साथ ही उनके द्वारा एफएसएसएआइ से संबंधित सभी टेक्निकल पहलुओं की जानकारी दी गयी. जिला उद्योग महाप्रबंधक के द्वारा मौजूद लाभुकों को एफएसएएसएआइ निबंधन व लाइसेंस के महत्व को विस्तार से बताया गया. कार्यशाला में ज्योत्स्ना वर्मा, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बांका रौनक राज, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं 50 उद्यामियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है