उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

फारबिसगंज. प्रखंड स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने को लेकर शनिवार को एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के सभा भवन में एक दिवसीय टीकाकरण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:19 PM

फारबिसगंज. प्रखंड स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने को लेकर शनिवार को एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के सभा भवन में एक दिवसीय टीकाकरण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि जिला वेक्टर बॉन डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक, बीएमसी यूनिसेफ डॉ आदित्य कुमार सिंह व आरआरटी यूनिसेफ डॉ जुनैद सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. कार्यशाला में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के सफलता व इसके शतप्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करने को लेकर आवश्यक जानकारियां दी. कार्यशाला में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चों को दिये जाने वाले टीका ओपीबी- 0, बीसीजी,हेपेटाइटिस-बी बर्थ डोज,ओपीबी -2,रोटा व रोटा – 2, पेंटाबैलेट- 2, एमआर, आइपीबी, पीसीवी, जे ई, पोलियो, बीसीजी, आइपीवी, डीपीटी, ओपीबी बूस्टर, एमआर -2, डीपीटी – बूस्टर व जेइ – 2 सहित अन्य टीका के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दिया. कार्यशाला के दौरान डॉ अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज उन सभी के लगनशीलता व मेहनत का ही ये फल है कि अररिया जिले व फारबिसगंज प्रखंड टीकाकरण में 84 प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त कर चुका है. जबकि नेशनल स्तर पर 74 प्रतिशत ही उपलब्धि है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से इस उपलब्धि को एक सौ प्रतिशत करने के लिए सक्रिय होकर लग जाने को कहा. मौके पर एएनएम बेबी कुमारी, मंजू कुमारी, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी, सुभद्रा कुमारी चौहान, बिमला कुमारी, मंजुला कुमारी, खुशबू कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्वेता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version