उपेंद्र कुशवाहा के सातवें चरण की बिहार यात्रा आज से
पटना.रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री व सांसद उपेंद्र कुशवाहा पांच दिसंबर से सातवें चरण की बिहार यात्रा शुरू करेंगे. वे पांच दिसंबर को मोतिहारी में पार्टी की ओर से
पटना.रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री व सांसद उपेंद्र कुशवाहा पांच दिसंबर से सातवें चरण की बिहार यात्रा शुरू करेंगे. वे पांच दिसंबर को मोतिहारी में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. 6 दिसंबर को बेतिया, 7 को गोपालगंज और 8 दिसंबर को सीवान में जिला इकाई की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पटना वापसी करेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश प्रवक्ता हेमंत कुमार ने दी. बताया कि इस दौरान प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी एवं पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के सभी पदाधिकारी साथ रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है