-टावर चौक पर आधे घंटे तक किन्नरों ने जमकर किया हंगामा- सिकंदरपुर ओपी के पास ट्रैफिक सिपाही ने खींचा था फोटो मुजफ्फरपुर. चालान के लिए बाइक का फोटो खींचने पर बुधवार की शाम किन्नरों ने हंगामा कर दिया. सरैयागंज टावर पर दर्जनों किन्नरों ने जमकर बवाल काटा. ट्रैफिक थाने की पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. टावर चौक को जाम करके जमकर प्रदर्शन करने लगा. इस दौरान टावर चौक पर अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अखाड़ाघाट रोड, पंकज मार्केट, कंपनीबाग और जवाहर लाल रोड की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने प्रदर्शन कर रहे किन्नरों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वे समझने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद जब उनको समझाया गया कि चालान नहीं काटा गया है, सिर्फ फोटो खींचा गया है, इसके बाद किन्नर शांत हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक दो से तीन की संख्या में किन्नर आयी और ट्रैफिक थाने की पुलिस की गाड़ी के सामने हंगामा करने लगी. किन्नर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. उसका कहना था कि वेबजह उसका चालान काटा गया है. इस दौरान आक्रोशित किन्नरों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया है. करीब आधे घंटे से अधिक समय तक किन्नरों ने प्रदर्शन किया है. — चंदा कर खरीदी बाइक, अखाड़ाघाट पुल पर खींच लिया फोटो मेडिकल ओवरब्रिज के समीप की रहने वाली किन्नर ने बताया कि वे लोग आपस में चंदा करके एक बाइक खरीदी है. वह अपने भैया के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इस दौरान अखाड़ाघाट पुल के समीप एक ट्रैफिक पुलिस वाला ने उसके बाइक का फोटो खींच लिया. बोला कि पांच हजार का चालान काटा जाएगा. इसको लेकर ही किन्नर समाज के लोग सरैयागंज टावर चौक पर किन्नर प्रदर्शन किया है. किन्नरों का आरोप था कि बेवजह चालान काटकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस वजह से कई गरीब परेशान हो रहे हैं. वे लोग इस तरह के जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे. किन्नरों ने ट्रैफिक पुलिस पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि बाइक पर ट्रिपल लोड था, इस वजह से फोटो खींचा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है