UPSC Result: जमुआ के सूरज ने यूपीएससी में 27वां रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान
जमुआ प्रखंड अंतर्गत गादी चुंगलो के सेवानिवृत्त माइनिंग सरदार नारायण मंडल के 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 27वां रैंक हासिल किया है. मंगलवार को जमुआ चौक
जमुआ प्रखंड अंतर्गत गादी चुंगलो के सेवानिवृत्त माइनिंग सरदार नारायण मंडल के 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 27वां रैंक हासिल किया है. मंगलवार को जमुआ चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया. सूरज कुमार के सगे संबंधियों ने जमुआ चौक पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. सूरज कुमार ने बताया कि वह पिछले कई सालों से यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के लिए प्रयास कर रहे थे. कई बार सफलता प्राप्त नहीं हुई. लेकिन अंतत: उनके कड़ी मेहनत रंग लायी और इसबार की परीक्षा में देशभर में 27वें रैंक के साथ सफलता मिली है. बताया कि उनकी मैट्रिक की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में पूरी हुई. उनके पिता नारायण मंडल वहां पर कोल फील्ड में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप कार्य कर रहे थे. हायर एजुकेशन की पढ़ाई आइटीआई दिल्ली से पूरी की. बताया कि पिछले एक साल से वे सिक्किम में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मां धनियां देवी, पिता नारायण मंडल, दीदी उषा देवी, रीता देवी, गुड़िया देवी, सरिता देवी व जीजा तालो मंडल के अलावे मेरे गुरुदेव व दोस्तों का बहुत सहयोग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है