सरस्वती वंदना से भड़के उर्दू शिक्षक, साउंड सिस्टम फेंक कर तोड़ा

सरस्वती वंदना से भड़के उर्दू शिक्षक, साउंड सिस्टम फेंक कर तोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:08 PM

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धंगरडीहा में बुधवार को उर्दू शिक्षक शेख तौहिद के उन्मादी नारा लगाये जाने पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भड़क गये. सूचना के बाद विद्यालय में भाजपा व विश्व हिंदू परिषद के लोग भी पहुंच गये. सभी उर्दू शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. कुछ देर के लिए विद्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना के बाद पुलिस विद्यालय पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद विद्यालय में माहौल बिगाड़ने के आरोप में शिक्षक शेख तौहिद को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी. उर्दू शिक्षक के व्यवहार को लेकर बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी काफी आक्रोशित हैं. सभी शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से उर्दू शिक्षक पर अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

क्या है मामला :

बुधवार को प्रार्थना होने से पूर्व हर दिन की तरह मवि धंगरडीहा के बच्चे धीमी आवाज में सरस्वती वंदना बजाकर साफ-सफाई में लगे हुए थे. इसी बीच विद्यालय पहुंचे उर्दू शिक्षक शेख तौहीद सरस्वती वंदना सुन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने कहा कि विद्यालय में अब सरस्वती वंदना नहीं बजेगा. शेख तौहिद इतने पर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने साउंड सिस्टम को उठाकर फेंक दिया. इससे विद्यालय का साउंड सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया. शेख तौहिद के इस आचरण से विद्यालय के अन्य शिक्षक और छात्र भड़क गये तथा हंगामा करने लगे.

कार्रवाई व स्थानांतरण की मांग :

घटना की सूचना पर विद्यालय पहुंचे बच्चों के अभिभावक के साथ भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उर्दू शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर उपस्थित वेद प्रकाश आर्य, नीतीश कुमार गुप्ता, सुधीर सोनी, चमन सिंह, विश्व रंजन गुप्ता, मुनु उपाध्याय, जयप्रकाश गुप्ता व भवनाथपुर बीडीसी चंदन ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में किसी शिक्षक का यह आचरण निंदनीय है. विद्यालय विद्या का मंदिर होता है, जहां सभी समुदाय के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. यहां धार्मिक उन्माद फैलाना गलत है. सबने शिक्षक शेख तौहीद पर कार्रवाई करने तथा तत्काल इस विद्यालय से स्थानांतरित करने की मांग की है.

नमस्ते-प्रणाम करने पर भी भड़क जाते हैं : विद्यार्थी

इधर छात्र ओमप्रकाश साव, शिवम पाल, विवेक उरांव, साबू अख्तर व साहिन अंसारी ने बताया कि शिक्षक शेख तौहिद का व्यवहार शुरू से ही बच्चों के प्रति ठीक नहीं है. विद्यालय आने पर जब बच्चे उन्हें नमस्ते या प्रणाम करते हैं, तो वह आक्रोशित होकर वालेकुम सलाम बोलने को बोलते हैं. वह हमेशा विद्यालय में अराजकता का माहौल पैदा करते हैं.

हमेशा धार्मिक उन्माद फैलाना की फितरत : प्रधानाध्यापक

विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम यादव ने बताया कि शेख तौहिद के लिए यह कोई नयी बात नहीं है. वह हमेशा विद्यालय में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारियों को सब पता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता है. आज भी उन्होंने प्रार्थना होने से पहले धार्मिक बात कहकर विवाद उत्पन्न किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने शिक्षक शेख तौहिद के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.

आवेदन की जांच की जा रही है : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षक शेख तौहिद ने विद्यालय में इस्लामिक नारा लगाया है. इससे विवाद उत्पन्न हुआ है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपायुक्त व डीएससी को उन्हें विद्यालय से हटाने के लिए पत्र लिखा जायेगा. उनके विषय में प्रधानाध्यापक प्रेम यादव ने आवेदन दिया है. आवेदन की जांच की जा रही है.

हमेशा विवाद में रहे हैं शेख तौहिद

उल्लेखनीय है कि शेख तौहिद उत्क्रमित मध्य विद्यालय धंगरडिहा में वर्ष 2015 से उर्दू शिक्षक के रूप में पदस्थापित है. विद्यालय में नौ वर्षों के दौरान वह कई बार धार्मिक बात को लेकर विवाद में रहें हैं. लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग को सब जानकारी है. इसके बाद भी विभाग चुप्पी साधे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version